धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास
Advertisement
2017 तक हर गांव में डॉक्टर की तैनाती: सीएम
धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वर्ष 2017 तक हर गांव में डॉक्टर की तैनाती होगी. इसके लिए बीएससी पास छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही पीपीपी मोड में नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. सोमवार को यहां एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियलिटी […]
धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वर्ष 2017 तक हर गांव में डॉक्टर की तैनाती होगी. इसके लिए बीएससी पास छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही पीपीपी मोड में नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे.
सोमवार को यहां एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास करते हुए सीएम ने उक्त बातें कहीं. काफी देर से पहुंचे सीएम ने लगभग तीन मिनट के संबोधन में कहा कि उनकी सरकार झारखंड के हर गांव तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है. जल्द ही सरकार पीपीपी मोड में नये-नये मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एमओयू करने वाली है. इसके साथ ही डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार बीएससी पास छात्र-छात्राओं को तीन-तीन वर्ष का कोर्स करायेगी. इस कोर्स के बाद वैसे छात्रों की सेवा डॉक्टर के रूप में ली जायेगी.
गरीबों का भी उपचार करे अस्पताल प्रबंधन: मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का खुलना धनबाद के लिए ऐतिहासिक दिन है. अस्पताल प्रबंधन गरीबों का भी उपचार करे. उन्होंने जमीन दान देने के लिए जालान परिवार को बधाई दी. साथ ही एशियन अस्पताल प्रबंधन को भी यहां अस्पताल खोलने के लिए धन्यवाद दिया.
इससे पहले जालान अस्पताल ट्रस्टी बोर्ड के सचिव राजीव शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल साढ़े तीन सौ बेड का होगा. समारोह में राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चेयरमैन पद्मश्री डॉ एनके पांडेय, जीवन रेखा ट्रस्ट के बीपी डालमिया सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement