13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षा व सर्द हवा से बढ़ी कनकनी

धनबाद. बे-मौसम बारिश ने कनकनी बढ़ा दी है. सर्द हवाएं चल रही हैं. लोग घरों में दुबके हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. अलबत्ता स्टूडेंट्स अकेले या ग्रुप में कॉलेज और ट्यूशन के लिए निकले. या वे लोग जिन्हें कोई जरूरी काम था. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी बारिश हो सकती […]

धनबाद. बे-मौसम बारिश ने कनकनी बढ़ा दी है. सर्द हवाएं चल रही हैं. लोग घरों में दुबके हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. अलबत्ता स्टूडेंट्स अकेले या ग्रुप में कॉलेज और ट्यूशन के लिए निकले. या वे लोग जिन्हें कोई जरूरी काम था. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी बारिश हो सकती है. लेकिन सोमवार को सूरज निकलेगा. आसमान साफ रहेगा. शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे. बीच में हल्की धूप भी निकली. लेकिन दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गयी. देर रात तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही. हवाएं तेज थी. कोई 14 किमी प्रति घंटा. आइएसएम पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक एवं मौसम विज्ञानी डा. गुरदीप सिंह के अनुसार यह सामान्य बारिश है. आज पांच एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी. रविवार को भी बारिश जारी रहने की संभावना है. डा. सिंह के अनुसार बारिश छूटने के बाद यहां का पारा और गिरेगा एवं ठंड बढ़ेगी. अभी एक सप्ताह तक यहां कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

छतरी, रेन कोट निकला : अचानक बारिश ने लोगों को छतरी, रेन कोट निकालने को बाध्य कर दिया. बिना रेन कोट के घर से निकले लोगों को भींग कर ऑफिस, घर जाना पड़ा. स्कूली बच्चे भी भींगते हुए घर लौटे.

बच्चे-बुजुर्गो को चाहिए हिफाजत : ठंड के सि मौसम में बच्चों और बुजुर्गो को एहतियात बरतने की जरूरत है. पूरा कपड़ा पहनें. घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें. रक्त चाप के शिकार लोग नियमित रूप से दवा खायें और चिकित्सकों से जांच कराते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें