धनबाद: आइसीएसइ एवं आइएससी में कार्मेल स्कूल, धनबाद का परिणाम बेहतर रहा है. आइसीएसइ में स्कूल की 36 छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं, जिसमें कई छात्राओं ने जिला टॉप टेन में जगह बनायी.
स्कूल टॉप टेन में कशिका राय, अंकिता मंडल, कनिका अग्रवाल, रिया सिंह, शताब्दी सरकार, स्नेहांजलि बसु, सलोनी सिंह, आस्था प्रिया, आयुषी सिंह, अदिति श्रीवास्तव, आयुषी कंठ व दृष्टि वर्मा शामिल हैं. 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली अन्य छात्राओं में शुभी सिन्हा, रोज सिंह, सुरभि, वृष्टि केजरीवाल, जाहवाह जमील, दीप्ति मनीषा बारा, कुमारी अरुनिषा, आकांक्षा प्रिया, दिशा अग्रवाल, इशिता, कंचन, खुशी सुल्तानिया, अंकिता रानी, साक्षी सिंह, अनवेशा डे, बर्षिकी कर, ज्योति व्यास, साक्षी श्रीवास्तव, सृष्टि रॉय, स्वर्णा आनंद, मान्या अग्रवाल, शुभी, श्रींजल अग्रवाल आदि शामिल हैं.