धनबाद : अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों का भौतिक सत्यापन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश जेआरडीए के आरएनआर गोपालजी ने मंगलवार को गाजा नवजागरण समिति के प्रतिनिधि को दी है.
Advertisement
वेरीफिकेशन में तेजी का जेआरडीए ने दिया निर्देश
धनबाद : अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों का भौतिक सत्यापन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश जेआरडीए के आरएनआर गोपालजी ने मंगलवार को गाजा नवजागरण समिति के प्रतिनिधि को दी है. गोपालजी ने बताया कि मास्टर प्लान में कुल 595 साइट में 54 हजार प्रभावित लोगों की संख्या थी. लेकिन ताजा सर्वे […]
गोपालजी ने बताया कि मास्टर प्लान में कुल 595 साइट में 54 हजार प्रभावित लोगों की संख्या थी. लेकिन ताजा सर्वे में यह संख्या बढ़कर 1.20 लाख हो गयी है. इस संख्या को लेकर चर्चा है कि दुबारा सर्वे के क्रम में संबंधित लोगों ने अपने घरों से बुलाकर कुछ और लोगों का नाम जुड़वा लिया है. इसके बाद उपायुक्त कृपानंद झा ने इसका वेरीफिकेशन कराने का निर्देश दिया है. कोलकाता के गाजा नवजागरण समिति को यह काम मिला है.
कोयला मंत्री ने नहीं की समीक्षा : जेआरडीए द्वारा बनाये जा रहे क्वार्टर को लेकर कोयला मंत्री द्वारा मंगलवार को की जाने वाली समीक्षा बैठक स्थगित हो गयी. यह जानकारी जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक असैनिक सुनील दलेला ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement