निरसा इंस्पेक्टर भी बदले
Advertisement
बैंक मोड़, धनसार, बरवाअड्डा चिरकुंडा के थानेदार बदले
निरसा इंस्पेक्टर भी बदले गोविंदपुर, बलियापुर, पंचेत, ईस्ट बसुरिया, घनुडीह, धमार्बांध में नये थाना प्रभारी धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को बैंक मोड़, धनसार, बाघमारा, चिरकुंडा थानेदार को बदल दिया है. निरसा इंस्पेक्टर भी बदले गये हैं. खाली पड़े गोविंदपुर थाना व बलियापुर थाना, पंचेत ओपी में नये थानेदारों की पोस्टिंग कर […]
गोविंदपुर, बलियापुर, पंचेत, ईस्ट बसुरिया, घनुडीह, धमार्बांध में नये थाना प्रभारी
धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को बैंक मोड़, धनसार, बाघमारा, चिरकुंडा थानेदार को बदल दिया है. निरसा इंस्पेक्टर भी बदले गये हैं. खाली पड़े गोविंदपुर थाना व बलियापुर थाना, पंचेत ओपी में नये थानेदारों की पोस्टिंग कर दी गयी है. ईस्ट बसुरिया, घनुडीह, धर्माबांध थानेदारों को भी इधर-उधर किया गया है. अपग्रेड बैंक मोड़ थाना में इंस्पेक्टर स्तर के अफसर की थानेदार के रूप में पोस्टिंग की गयी है. सभी थानेदारों ने सोमवार की देेर रात तक पदभार संभाल लिया है.
इंस्पेक्टर सह थानेदार शमीम अहमद खान की निरसा पुलिस अंचल में पदस्थापना की गयी है. वह गोविंदपुर अंचल के प्रभार में भी रहेंगे. वह पहले भी गोविंदपुर पुलिस अंचल में रह चुके हैं. निरसा इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को सिंदरी थानेदार बनाया गया है.
वह सिंदरी पुलिस अंचल के भी प्रभार में रहेंगे. सिंदरी पुलिस अंचल से इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को धनसार थाना प्रभारी बनाया गया है. वह बैंक मोड़ सदर अंचल के प्रभार में रहेंगे. पुलिस लाइन में पदस्थापना का इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर परमेश्वर प्रसाद को बैंक मोड़ थाना प्रभारी बनाया गया है. चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार अगले आदेश तक चिरकुंडा थानेदार के भी प्रभार में रहेंगे. बैंक मोड़ थानेदार का पदभार संभाल रहे दारोगा अशोक कुमार सिंह को एसओजी में भेजा गया है.
चिरंकुडा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को गोविंदपुर थाना प्रभारी बनाया गया है. बरवाअड्डा थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी को लाइन क्लोज कर दिया गया है. गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी शंकर कुमार को बरवाअड्डा थानेदार बनाया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे महेश्वर प्रसाद रंजन को बाघमारा थाना प्रभारी, बाघमारा थानेदार नेहना टोपनो को पंचेत ओपी प्रभारी, गोविंदपुर थाना के एसआइ बंधनु उरांव को ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी व घनुडीह ओपी प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय को बलियापुर थाना प्रभारी, पंचेत ओपी के एसआइ परमानंद यादव को घुनडीह ओपी प्रभारी, ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी मिचराय पोडैया को धर्माबांध ओपी प्रभारी बनाया गया है. धर्माबांध ओपी प्रभारी रामाशीष राम 30 अप्रैल को ही सेवानिवृत हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement