धनबाद : सेल्स टैक्स की आइबी व झरिया अंचल की टीम ने मंगलवार को महावीर ट्रांसपोर्ट (झरिया) में छापामारी की. इस दौरान 135 बोरा (हल्दी, जीरा, धनिया व महुआ) जब्त किया गया. जब्त माल से लाखों रुपया टैक्स आने की संभावना है. जांच की प्रक्रिया चल रही है. सेल्स टैक्स आइबी के अधिकारी नरेश चंद्र पुर्थी ने बताया कि मुख्यालय रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ट्रांसपोर्ट में बिना कागजात के किराना मंगाया गया है. मुख्यालय के निर्देश पर छापामारी की गयी.
\मांगे जाने पर ट्रांसपोर्ट संचालक ने सामान के कागजात उपलब्ध नहीं कराये. इसलिए माल जब्त कर लिया गया. माल अहमदाबाद से मंगाया गया था. छापामारी टीम में आइबी के इ तिग्गा, मो. मुकीम, झरिया अंचल के शंकर प्रसाद आदि थे.