धनबाद : काले बादल आये, लेकिन शहर में बिना बरसे ही गुजर गये. हल्की बूंदा-बांदी हुई. इससे पारा गिरा. जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई. लेकिन उमस भरी गरमी से राहत नहीं मिली. आज सुबह से धूप में थोड़ी नरमी थी. आसमान में बादल आते-जाते रहे. दिन चढ़ने के साथ धूप तीखा हुआ. दोपहर एक बजे के बाद आसमान में घने काले बादल छा गये. हवा में भी ठंडक थी. लगा तेज बारिश होगी. लेकिन, हल्की बूंदा-बांदी के बाद बादल उड़ गये.
बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार धनबाद के आस-पास के इलाकों में हुई अच्छी बारिश के कारण आज धनबाद के अधिकतम तापमान में कमी आयी है. एक सप्ताह बाद पारा 40 डिग्री से कम रहा. आज यहां का अधिकतम तापमान अधिकतम 38 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा. मंगलवार से गरमी फिर बढ़ने की संभावना है.