धनबाद: आइएसएम में एम टेक के दाखिले(एडमिशन) पूरे हो गये. दो दिनों में कुल 227 छात्रों ने एडमिशन लिया. जिन छात्रों का दाखिला हुआ सभी ने ग्रेजुएट एप्टीच्य़ूड टेस्ट(गेट ) क्वालिफाई किये थे. नॉन ग्रेजुएट छात्रों के दाखिले के लिए 1 व 2 जुलाई तिथि निर्धारित की गयी है.
एडमिशन इंचार्ज प्रो. आरके दास ने बताया- छात्रों को दाखिले के साथ-साथ होस्टल भी आवंटित कर दिया गया है. एम टेक छात्रों के लिए जैसपर होस्टल में व्यवस्था की गयी है. दाखिले को लेकर दिन भर भारी गहमागहमी रही.
एसबीआइ ने दी जानकारी
एडमिशन के दौरान आइएसएम एसबीआइ की ओर से ऑनलाइन एकाउंट खोलने की व्यवस्था की गयी थी. प्रबंधक अभय कुमार के नेतृत्व में छात्रों को पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी. छात्र स्वयं ही एकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध करायी गयी. प्रो. दास ने बताया -छात्रों को लाइब्रेरी कार्ड आदि की जानकारी दी.