धनबाद: दो लाख व कार के लिए बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया. रिंकू मंडल की ओर से सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में कहा गया है कि कोला कुसमा स्थित केजी आश्रम निवासी हलदर मंडल की बेटी रिंकू की शादी 7 मार्च 2011 को जगजीवन नगर निवासी मंटू मंडल के पुत्र संजय मंडल से हुई थी. शादी में साढ़े पांच लाख रुपया दहेज दिया गया था. इसके अलावा बाइक, सोने की चेन, सोने की बाल्टी व फर्नीचर आदि भी दिया गया.
शादी के छह माह बाद से दो लाख रुपये व कार की मांग को लेकर ससुराल वाले रिंकू को प्रताड़ित करने लगे. इनकार करने पर मारपीट, मानसिक यातना, आंख में मिर्ची डालना व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने लगे. इसको लेकर 16 जून 2013 को दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हुआ. इसके बावजूद प्रताड़ना का दौर चलता रहा.
17 अगस्त 2013 को रिंकू को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर व दहेज में मिले जेवर छीन कर निकाल दिया. संजय का पिता मंटू मंडल सीएमपीएफ कर्मी है. जबकि रिंकू के पिता हलदर मंडल माडा कर्मी हैं. सरायढेला थाना पुलिस ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है.