माइंस में रखरखाव को बेहतर करने की कवायद
Advertisement
मॉडल बनेंगी कोल खदानें
माइंस में रखरखाव को बेहतर करने की कवायद रखरखाव के साथ-साथ सफाई पर भी जोर पहले चरण में चार एरिया के खदानों का चयन धनबाद : बीसीसीएल की खुली व भूमिगत खदानों को मॉडल माइंस बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. यह पहल खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक राहुल गुहा के निर्देश […]
रखरखाव के साथ-साथ सफाई पर भी जोर
पहले चरण में चार एरिया के खदानों का चयन
धनबाद : बीसीसीएल की खुली व भूमिगत खदानों को मॉडल माइंस बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. यह पहल खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक राहुल गुहा के निर्देश पर उप महानिदेशक (मध्य जोन) संजीवन राय ने की है. इसके तहत पहले चरण में बीसीसीएल के चार एरिया के खदानों का चयन किया गया है. इन खदानों को मॉडल बनाने के बाद अन्य खदानों में भी यह व्यवस्था लागू की जायेगी. पहले चरण के लिए बस्ताकोला, कतरास, गोविंदपुर व लोदना एरिया के खदानों का चयन किया गया है.
क्या होगी नयी व्यवस्था
मॉडल माइंस बनाने के लिए चुनी गयी खदानों में उत्पादन से लेकर सुरक्षा तक की सारी व्यवस्था अत्याधुनिक होगी. साथ ही स्वच्छता पर भी जोर दिया जायेगा. नयी व्यवस्था में हॉल रोड को बेहतर करने व उसके रखरखाव, सुरक्षा की सभी उपकरणों को व्यवस्थित रखने व अपग्रेड करने, पार्किंग के साथ-साथ सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था व माइंस से संबंधित सभी जानकारी बोर्ड पर अंकित करना आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement