10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगियाडीह और हर्ष विहार कॉलोनी में रास्ते पर विवाद

धनबाद: सरायढेला हर्ष विहार कॉलोनी के लोगों ने सुगियाडीह दास टोला की ओर से आनेवालों के लिए नये रास्ता का विरोध किया है. कहा कि पहले से ही सुगियाडीह दास टोला से कॉलोनी में प्रवेश का रास्ता नहीं था. अब लोग रास्ता मांग रहे हैं जो उचित नहीं है. मामला सरायढेला थाना तक पहुंच गया […]

धनबाद: सरायढेला हर्ष विहार कॉलोनी के लोगों ने सुगियाडीह दास टोला की ओर से आनेवालों के लिए नये रास्ता का विरोध किया है. कहा कि पहले से ही सुगियाडीह दास टोला से कॉलोनी में प्रवेश का रास्ता नहीं था. अब लोग रास्ता मांग रहे हैं जो उचित नहीं है. मामला सरायढेला थाना तक पहुंच गया है. पुलिस दोनों पक्ष से कागज तलब की है.

क्या है मामला : हर्ष विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मुहल्ले की अपनी सोसाइटी है. सुगियाडीह की ओर की चहारदीवारी पूर्व में तोड़ दी गयी थी, जिसे बनाया जा रहा था.

वर्षो पूर्व कुछ लोगों को कॉलोनी की ओर से रास्ता दिखा कर जमीन बेची गयी थी. इसमें आधा दर्जन लोग पुलिसकर्मी हैं. दास टोला से सुगियाडीह होकर रास्ता है, हर्ष विहार कॉलोनी होकर रास्ता था ही नहीं. अब जमीन खरीदने वाले कॉलोनी होकर रास्ता मांग रहे हैं. मामले को लेकर पूर्व मंत्री बच्च सिंह व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने भी पहल की, लेकिन हर्ष विहार कॉलोनी के लोग रास्ता देने को तैयार नहीं हैं. सरायढेला पुलिस ने दोनों पक्षों का कागजात देखी है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. पुलिस ने चहारदीवारी का निर्माण रोक दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें