14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौट गये शिक्षा विभाग के लाखों रुपये

धनबाद : जिले से शिक्षा विभाग के वित्तीय वर्ष 2015-16 के लाखों रुपये लौट गये हैं. यह राशि विभिन्न मदों के हैं. माध्यमिक शिक्षा में जहां शिक्षक पुरस्कार की राशि लौट जाने से शिक्षकों को झटका लगा है. वहीं छात्रवृत्ति की राशि लौट जाने से छात्र प्रभावित हुए हैं. शिक्षक पुरस्कार के एक लाख 44 […]

धनबाद : जिले से शिक्षा विभाग के वित्तीय वर्ष 2015-16 के लाखों रुपये लौट गये हैं. यह राशि विभिन्न मदों के हैं. माध्यमिक शिक्षा में जहां शिक्षक पुरस्कार की राशि लौट जाने से शिक्षकों को झटका लगा है. वहीं छात्रवृत्ति की राशि लौट जाने से छात्र प्रभावित हुए हैं. शिक्षक पुरस्कार के एक लाख 44 हजार 500 रुपये लौटे हैं. वहीं छात्रवृत्ति की 229 छात्र-छात्राओं की राशि लौटी है. इसमें वर्ष 2014-15 के 69 छात्रों की राज्य मेधा छात्रवृत्ति योजना के एक लाख 38 हजार रुपये हैं.

राज्य मेधा सह निर्धनता के 31 छात्रों के 62 हजार रुपये लौटे हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय मेधा, राज्य मेधा एवं राज्य मेधा सह निर्धनता छात्रवृत्ति तीनों की 129 छात्रों के दो लाख 63 हजार रुपये लौट गये हैं. प्राथमिक शिक्षा से करीब चार लाख 80 हजार रुपये के भी लौट जाने की संभावना है. हालांंकि डीएसइ ने बताया कि शिक्षक पुरस्कार की राशि के निकासी का प्रयास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें