धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के शॉर्ट टर्म डायवर्सन की तैयारी
Advertisement
फायर एरिया. रेलवे ने जेआरडीए-राइट्स से मांगा नया प्रस्ताव
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के शॉर्ट टर्म डायवर्सन की तैयारी रेल प्रबंधन भूमिगत आग से प्रभावित धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन के शॉर्ट टर्म डायवर्सन के पक्ष में है. रेल प्रबंधन अभी 160 किलोमीटर के प्रस्तावित डायवर्सन प्रस्ताव की जगह अति अग्नि प्रभावित तीन स्टेशनों के पास ही लगभग एक सौ मीटर डायवर्सन चाहता है. इसके लिए […]
रेल प्रबंधन भूमिगत आग से प्रभावित धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन के शॉर्ट टर्म डायवर्सन के पक्ष में है. रेल प्रबंधन अभी 160 किलोमीटर के प्रस्तावित डायवर्सन प्रस्ताव की जगह अति अग्नि प्रभावित तीन स्टेशनों के पास ही लगभग एक सौ मीटर डायवर्सन चाहता है. इसके लिए जेआरडीए एवं राइट्स से प्राक्कलन के साथ नये प्रस्ताव देने को कहा गया है.
धनबाद : सोमवार को धनबाद डीआरएम बीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के डायवर्सन पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार रेल प्रबंधन चाहता है कि फिलहाल अंगारपथरा, सिजुआ एवं बांसजोड़ा स्टेशन के पास ही रेल लाइन डायवर्ट किया जाये. प्रस्तावित 160 किलोमीटर के डायवर्सन पर आने वाले खर्च वहन करने के लिए रेल प्रबंधन तैयार नहीं है.
वैसे यह मामला अब भी रेलवे बोर्ड के पास लंबित है. बैठक में जेआरडीए एवं राइट्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि शॉर्ट टर्म डायवर्सन से समस्या का समाधान नहीं होगा. पांच वर्ष बाद फिर यह समस्या आ सकती है. लेकिन रेल प्रबंधन की ओर से एक शॅार्ट टर्म प्लान की मांग की गयी. बैठक में बीसीसीएल के तीन एरिया के जीएम, राइट्स एवं जेआरडीए के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
तीन स्टेशनों के पास हो सकता है डायवर्सन
डीजीएमएस ने कहा, बढ़ता जा रहा खतरा
बैठक में शामिल खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के उप महानिदेशक (मध्य जोन) संजीवन राय नेकहा कि धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन को जल्द नन कोल बियरिंग एरिया में शिफ्ट करे रेलवे. रेलवे लाइन के नीचे जगह-जगह लगी आग से दुर्घटना की आशंका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. आग के बढ़ने से रेलवे लाइन पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में डीसी लाइन को शिफ्ट करना ही विकल्प है. बैठक में डीजीएमएस के निदेशक एस बागची, निदेशक सीआर कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement