बीआइटी सिंदरी के केंद्रीय पुस्तकालय को आधुनिक तथा उच्चस्तरीय बनाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है. सरकार के निर्देश पर बीआइटी प्रबंधन ने पुस्तकालय को आधुनिक रूप देने का प्रयास शुरू कर दिया है.
Advertisement
बीआइटी . डिजिटल लाइब्रेरी बनाना शुरू वाई-फाई से होगा लैस
बीआइटी सिंदरी के केंद्रीय पुस्तकालय को आधुनिक तथा उच्चस्तरीय बनाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है. सरकार के निर्देश पर बीआइटी प्रबंधन ने पुस्तकालय को आधुनिक रूप देने का प्रयास शुरू कर दिया है. सिंदरी : अप्रैल माह में केंद्रीय पुस्तकालय वाइ-फाइ से लैस करने की योजना है. ताकि छात्र-छात्राएं पुस्तकालय का लाभ कभी भी […]
सिंदरी : अप्रैल माह में केंद्रीय पुस्तकालय वाइ-फाइ से लैस करने की योजना है. ताकि छात्र-छात्राएं पुस्तकालय का लाभ कभी भी उठा सकें. अप्रैल में पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी में बदलने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
पुस्तकों में लगा इ एम टैग : छात्र एवं शिक्षक रिसर्च जनरल एवं इ बुक को डाउन लोड कर सकेंगे. बीआइटी का केंद्रीय पुस्तकालय लिबसिस साफ्टवेयर से सुसज्जित है. करीबन 75 पुस्तकों की बार कोडिंग टैग की गयी है. सभी पुस्तकों में इ एम टैग लगाया गया है. पुस्तकों की इंट्री कंप्यूटर एवं सर्कुलेशन स्टेशन के माध्यम से की जाती है . यह सुविधा आधुनिकता का सूचक है. इस प्रणाली की विशेषता यह है कि बिना निर्गत कराये पुस्तकालय से पुस्तकों को बाहर निकलने पर आवाज होती है.
इसका फायदा यह होगा कि काेई भी पुस्तक बिना निर्गत कराये बाहर ले जाना संभव नहीं होगा. पुस्तकों की चोरी पर पूर्ण अंकुश लग जायेगा. केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकों का चयन छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक करते हैं, ताकि उपयोगी पुस्तकें ही पुस्तकालय में रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement