ट्रेजरी से जरूरी विपत्र ही होगा पास
Advertisement
समीक्षा बैठक. डीसी केएन झा ने सभी डीडीओ को दिया निर्देश
ट्रेजरी से जरूरी विपत्र ही होगा पास धनबाद : 31 मार्च तक अब केवल जरूरी विपत्र ही कोषागार से पास हो पायेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त ने सभी व्यय निकासी पदाधिकारी (डीडीओ) को वैसे विपत्र ही कोषागार भेजने को कहा है जिसका काम पूरा हो चुका है. शनिवार को उपायुक्त केएन झा ने […]
धनबाद : 31 मार्च तक अब केवल जरूरी विपत्र ही कोषागार से पास हो पायेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त ने सभी व्यय निकासी पदाधिकारी (डीडीओ) को वैसे विपत्र ही कोषागार भेजने को कहा है जिसका काम पूरा हो चुका है. शनिवार को उपायुक्त केएन झा ने समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निकासी प्रक्रिया की समीक्षा की. राज्य वित्त विभाग ने पत्र भेज कर कहा है कि वैसी राशि, जिसका आवंटन फरवरी 2016 तक हो चुका है, में से केवल 15 प्रतिशत राशि की निकासी करनी है. मार्च माह में जो आवंटन आया है
उसकी शत-प्रतिशत निकासी की जा सकती है. डीसी ने कहा कि जो काम पूरा हो चुका है उसका बिल ही कोषागार भेजा जाये. आधे-अधूरे काम का बिल नहीं भेजा जाये. बैठक में एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीएन मिश्र, एडीएम (आपूर्ति) एसपी झा, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा, कोषागार पदाधिकारी स्वामीनंदन सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement