इसके बाद विधायक ने आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की. उन्होंने सभी विस्थापितों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. कहा कि मांगों की पूर्ति तक धरना जारी रहेगा. मौके पर अमल मिश्रा, निमाई सिंह, रवि मिश्रा, मनोज सिंह, झंटू महतो, राम मोदी, नागर मोदी के अलावा काफी संख्या में विस्थापित मौजूद थे.
Advertisement
वार्ता के बाद भूख हड़ताल समाप्त
निरसा बाजार: विधायक अरूप चटर्जी गुट के विस्थापितों का एमपीएल के मुख्य द्वार के समीप नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर जारी आमरण अनशन बुधवार की शाम एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. हालांकि विस्थापितों ने धरना जारी रखा है. बुधवार को एसडीओ महेश संथालिया कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में एसडीओ के […]
निरसा बाजार: विधायक अरूप चटर्जी गुट के विस्थापितों का एमपीएल के मुख्य द्वार के समीप नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर जारी आमरण अनशन बुधवार की शाम एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. हालांकि विस्थापितों ने धरना जारी रखा है. बुधवार को एसडीओ महेश संथालिया कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में एसडीओ के अलावा विधायक अरूप चटर्जी व एमपीएल के सहायक सीइओ पी ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
वार्ता में नियोजन पर बनी सहमति
वार्ता में तय हुआ कि 26 मार्च को प्रबंधन शेष विस्थापितों की सूची जारी करेगा. 29 मार्च तक आमरण अनशन में बैठे 17 विस्थापितों को नियोजित किया जायेगा तथा 30 अप्रैल तक बाकी विस्थापितों के नियोजन की प्रक्रिया प्रबंधन पूरा कर लेगा. अन्य मांगों पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन प्रबंधन ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement