बिजली के पोल से गिर कर मौत
Advertisement
चासनाला. तरकटी के दौरान हादसा, मृतक के साथी ने खोला राज
बिजली के पोल से गिर कर मौत तार चोरी करने के लिए एक युवक 70 फुट ऊंचे पोल पर चढ़ गया. तार कटने के क्रम में उसे करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया. उसकी मौत हो गयी. पहले तो पुलिस को लगा कि यह हत्या का मामला है, लेकिन जांच के क्रम […]
तार चोरी करने के लिए एक युवक 70 फुट ऊंचे पोल पर चढ़ गया. तार कटने के क्रम में उसे करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया. उसकी मौत हो गयी. पहले तो पुलिस को लगा कि यह हत्या का मामला है, लेकिन जांच के क्रम में पता चला कि यह चोरी के दौरान हादसा है.
पाथरडीह : चासनाला पिच कारखाना के पास रेलवे का एचटी तार काटने गये सिंदरी आंबेडकर नगर निवासी सूरज बांसफोड़ की करंट लगने से शुक्रवार की रात मौत हो गयी. उसके साथ अन्य और चार साथी थे. यह खुलासा घटना के बाद गिरफ्तार सूरज के साथ आशीष राम पुलिस के सामने किया. आशीष राम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वे लोग सेल के एफ टाइप क्वार्टर के समीप विद्युत प्रवाहित तार को काटने गये थे.
तार काटने के क्रम में करंट लगने से 70 फीट ऊंचाई से पोल पर से सूरज गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आशीष की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से हेक्सा ब्लेड व मृतक का जूता बरामद किया. आशीष ने पुलिस को बताया कि उन लोगों को बोकारो के चिकिया नामक व्यक्ति ने आकर उक्त तार को दिखा कर काटने की बात कही थी. उसके बाद मैं, सूरज, दिलीप यादव, अरुण यादव व राधे यादव काटने गये थे. उसी दौरान घटना घट गयी.
साथियों ने फेंका शव
पाथरडीह थानेदार विद्यासागर पासवान ने कहा कि सूरज की मौत करंट लगने से हुई है. उसके अन्य साथियों द्वारा उसके बाद शव को लाकर चासनाला में फेंक दिया गया था. अन्य साथी भी जल्द पकड़े जायेंगे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने आशीष को सिंदरी चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया है. पोस्टमार्टम करने के लिए लाश को धनबाद भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement