10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चानक से गिरकर बीसीसीएलकर्मी की मौत

पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट की घटना अचानक 100 फीट ऊपर चानक पर चढ़े पुटकी : पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट में कार्यरत बीसीसीएलकर्मी अशोक कुमार मिश्र (44 ) गुरुवार को कोलियरी के चानक से गिर गये. घटना दोपहर दो बजे की है. घटना से कोलियरी परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने उन्हें सेंट्रल अस्पताल […]

पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट की घटना

अचानक 100 फीट ऊपर चानक पर चढ़े
पुटकी : पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट में कार्यरत बीसीसीएलकर्मी अशोक कुमार मिश्र (44 ) गुरुवार को कोलियरी के चानक से गिर गये. घटना दोपहर दो बजे की है. घटना से कोलियरी परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने उन्हें सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कल होगा. अशोक फीटर के पद पर कार्यरत थे. गुरुवार को प्रथम पाली में अशोक हाजिरी बनाकर अपने काम में जुट गये. दोपहर करीब दो बजे अचानक प्रोजेक्ट के चानक पर लगभग 80-100 फीट उपर चढ़ गये,
जहां से वह गिर गये. इधर, घटना के बाद यूनियन प्रतिनिधि चानक पिट पर जुट गये. मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन, मुआवजा की मांग सहित प्रबंधन को घटना का जिम्मेवार बताते हुए कारवाई की मांग उच्च प्रबंधन से की. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि शुक्रवार को शव आने के बाद प्रबंधन से वार्ता की जायेगी. मौके पर जटाशंकर सिंह, डीपी लाल, रामनाथ सिंह, बबलू पालित, अक्षयवर प्रसाद, विजय कुमार, रघुनाथ प्रसाद, मो क्यूम खान, विनय उपाध्याय, बिशु महतो, जयराम दास, टीसी यादव आदि उपस्थित थे.
लखीसराय के रहनेवाले थे अशोक : अशोक पुटकी थाना के पीछे न्यू कॉलोनी क्वार्टर में परिजनों के साथ रहते थे. उनका पैतृक निवास लखीसराय (बिहार) है. मृतक को चार पुत्री व एक पुत्र है. घटना के बाद पत्नी चीत्कार से पूरा कॉलोनी गमगीन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें