धनसार : बेटे की गुमशुदगी के दो वर्ष बाद केस
Advertisement
धनसार : बेटे की गुमशुदगी के दो वर्ष बाद केस
धनसार : बेटे की गुमशुदगी के दो वर्ष बाद केस धनसार : धनसार थानांतर्गत जोड़ाफाटक बीपी सिन्हा रोड निवासी शलीला देवी के पुत्र विक्की कुमार (25) की गुमशुदगी मामले में दो वर्ष बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप से अपहरण का केस दर्ज हुआ. धनसार पुलिस ने बुधवार को धारा 363, 365 के तहत मामला […]
धनसार : धनसार थानांतर्गत जोड़ाफाटक बीपी सिन्हा रोड निवासी शलीला देवी के पुत्र विक्की कुमार (25) की गुमशुदगी मामले में दो वर्ष बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप से अपहरण का केस दर्ज हुआ. धनसार पुलिस ने बुधवार को धारा 363, 365 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. विक्की 10 जुलाई 14 को यहां के कुछ दोस्तों के साथ गोड़ियारी थाना चानन, बांका, बिहार काम करने गया था. लेकिन 24 अगस्त 14 को सभी दोस्त वापस आ गये, विक्कीनहीं आया.
जब मां ने अपने बेटे के बारे में पूछा तो दोस्तों ने अनभिज्ञता जतायी. इधर पुत्र की तलाश में शलीला देवी कुछ माह बाद गोड़ियारी पहुंचकर गुड्डू यादव, विजय यादव, मधु यादव तथा देशबंधु यादव, जिनके होटल में विक्की काम करता था, से अपने बेटे के बारे में पूछताछ की. सभी ने कहा कि आपका बेटा कहीं चला गया है. मां को शक है कि उपरोक्त चारों दुकान मालिक ने उनके पुत्र को गायब कर रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement