पुलिस ने लड़की रूबी कुमारी (10 वर्ष) को उन्हें सौंप दिया. रूबी ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की दोपहर पतराकुल्ही स्थित आवास से शौच के लिए निकली थी, तभी पांच नकाबपोश लोगों ने उसे पकड़ लिया़ उसका मुंह दबाकर किसी चार पहिया वाहन से गिरिडीह ले आये़ शाम को गिरिडीह नगर थाना के पास अपहरणकर्ता वाहन रोककर एक दुकान में गये़ इसी बीच मौका पाकर वह बगल के एक मकान में घुस गयी़ उक्त मकान में एक महिला मिली जिसे उसने आपबीती सुनायी़ उक्त महिला ने फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी़ पुलिस ने रूबी के पिता और धनसार थाना को सूचना दी़.
रूबी के पिता गुरुवार की रात ही गिरिडीह पहुंचे और उसे धनबाद ले आये़ इधर शुक्रवार की शाम मामले के सत्यापन के लिए धनसार पुलिस पिता-पुत्री को अपने साथ गिरिडीह ले गयी. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं कराया गया था़ इस बाबत धनसार इंस्पैक्टर शमीम अहमद खान ने बताया कि मामला संदेहास्पद है़ धनसार पुलिस घटना की जांच के लिए गिरिडीह गयी है़ जांच-पड़ताल के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा़