धनबाद : जिला सर्राफा व्यवसायी संघ की बैठक बुधवार को बैंक मोड़ में हुई. ज्वेलरी पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने का विरोध किया गया. तीन व चार मार्च को ज्वेलरी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष चेतन गोयनका व सचिव विशाल रस्तोगी ने कहा कि सरकार ने सोने पर एक्साइज ड्यूटी लगायी है. ऊपर से दो लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी खरीदारी पर पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. सोने का आभूषण काफी महंगा होता है.
गांव में रहनेवाले लोग कहां से पैन कार्ड लायेंगे. यही नहीं दो लाख की खरीद पर टीसीएस भी ग्राहकों को देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका जोरदार विरोध किया जायेगा. गुरुवार को जिले के सभी ज्वेलरी व्यवसायी न्यू मार्केट चेंबर भवन में जुटेंगे और आगे की रणनीति पर फैसला करेंगे. बैठक में दिलीप वर्मा, आशीष वर्मा, नरेश अग्रवाल, सरद रस्तोगी, रवि रस्तोगी, दीपक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, पंकज रस्तोगी, दीपक अग्रवाल, सोमनाथ दत्ता, प्रवीण, संजय सोनी, पूरन चंद्र रस्तोगी आदि उपस्थित थे.