वाहनों के शीशे तोड़े, काम ठप
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रबंधन मनमानी ढंग से हैवी ब्लास्टिंग करता है. इससे पत्थर उड़ कर घरों व आंगन में गिरता है. शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं देता है.
घनुडीह : दोबारी बीजीआर परियोजना में बुधवार को हुई हैवी ब्लास्टिगं के दौरान उड़े पत्थर की चपेट में आकर दो व्यक्ति नीरज कुमार वर्मा (30) व नरेश भुइयां(26) घायल हो गये, जबकि दिनेश यादव के बछड़े की मौत हो गयी. इसके बाद विरोध में दोबारी शिव मंदिर के समीप रहने वाले लोगों ने परियोजना पहुंच जम कर तोड़फोड़ की और परियोजना का काम ठप कर दिया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कंपनी की बोलेरो संख्या जेएच 10 एएस 7123, स्केनिया संख्या-जेएच 10 एटी 4656 ,जेएच 10 एटी 0895, जेएच 10 एटी 9751 व एक अन्य का शीशा फोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रबंधन मनमानी ढंग से हैवी ब्लास्टिंग करता है. इससे पत्थर उड़कर लोगों के घरों व आंगन में गिरता है. प्रबंधन को शिकायत करने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. सूचना पाकर धनसार पुलिस परियोजना पहुंची.
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने झरिया के एक नर्सिंग होम में भरती कराया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल नीरज ने बीजीआर प्रबंधन के खिलाफ झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. वहीं दिनेश यादव शिकायत करने की तैयारी में है. इधर दोबारी प्रबंधन ग्रामीणों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के प्रयास में लगा है. समाचार लिखे जाने तक परियोजना का काम ठप है.
क्या कहते हैं पीओ
दोबारी पीओ जीडी महतो ने कहा कि मामले की जांच करेंगे. तोड़फोड़ निंदनीय है. जेआरडीए से आवास उपलब्ध होते ही लोगों को बेलगढ़िया में पुनर्वास किया जायेगा.