धनबाद: गोविंदपुर-टुंडी रोड स्थित सीधाटाड़ में गुरुवार की रात डकैती का प्रयास किया गया. काफी देर तक आये सात डकैत गृहस्वामी व उसके परिवारवाले से उलझते रहे. इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को मिली. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सीधाटांड़ निवासी कंसारी मंडल अपने परिवार के साथ घर में थे. इसी बीच सात डकैत उनके घर में घुस गये. डकैत घरवालों को बंधक बनाकर पैसे व आभूषण देने की बात करने लगे. घर वाले भी डकैतों से भिड़ गये.
इस दौरान पड़ोसियों ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार व थानेदार सुधीर साहू मौके पर पहुंच गये. पुलिस को देख कर डकैत भागने गये. इसी क्रम में पुलिस ने एक डकैत को पकड़ लिया. पकड़े गये डकैत का नाम इसलाम मियां है, वह बस्तीपुर का रहने वाला है. दूसरी, ओर डकैतों के साथ मारपीट में कंसारी मंडल व उसकी पत्नी को चोटें आयी है.
कई कांडों में शामिल है इसलाम
पकड़े गये डकैत ने अपने गैंग में शामिल अन्य साथियों का नाम बताया है. पुलिस ने डकैत को लेकर छापेमारी व धर पकड़ शुरू कर दी है. इसके बाद पुलिस जंगल की ओर गयी, जहां एक मोटरसाइकिल व स्कूटर मिली है. उसने पुलिस को बताया कि गोविंदपुर में पिंकी देवी के यहां डकैती हुई थी, इसमें इनके गैंग का ही हाथ था.