Advertisement
वासेपुर बदल गया है : राज सिन्हा
धनबाद: वासेपुर अापकी सेवा में… नामक संदेश पुस्तिका एजाज अली ने लिखी है, जिसमें वासेपुर, झारखंड व देश से जुड़ी जानकारियां व प्रमुख व्यक्तियों के फोन नंबर हैं. कार्यक्रम में हमारा वासेपुर ब्लड डोनर्स ग्रुप एवं हमारा वासेपुर चैरिटेबल होमियो सेवा की भी शुरुआत की गयी. मौके पर विधायक राज सिन्हा, आइएएस अधिकारी अबु इमरान, […]
धनबाद: वासेपुर अापकी सेवा में… नामक संदेश पुस्तिका एजाज अली ने लिखी है, जिसमें वासेपुर, झारखंड व देश से जुड़ी जानकारियां व प्रमुख व्यक्तियों के फोन नंबर हैं. कार्यक्रम में हमारा वासेपुर ब्लड डोनर्स ग्रुप एवं हमारा वासेपुर चैरिटेबल होमियो सेवा की भी शुरुआत की गयी. मौके पर विधायक राज सिन्हा, आइएएस अधिकारी अबु इमरान, डॉ जोगेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, मो अशफाक आदि मौजूद थे.
लीड करे वासेपुर : विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सभी की इच्छा है कि वासेपुर धनबाद को लीड करे. बहुत लोगों ने वासेपुर के विकास की बात की होगी, भाषण दिया होगा, पर किया नहीं. मैंने विधानसभा में लगातार आवाज उठायी कि वासेपुर का पानी क्यों शुरू नहीं हो रहा है. आखिरकार वासेपुर को पानी मिला. वासेपुर बदल नहीं रहा, बल्कि बदल गया है. चुनाव के वक्त कुछ लोगों ने कहा था कि आप भाजपा के हो, हमारी बात नहीं सुनेंगे. मैं आपके साथ हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा. आप क्यों हम पर भरोसा नहीं करते.
आत्म सम्मान जरूरी : आइएएस अधिकारी अबु इमरान ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि यहां बहुत ज्यादा क्राइम नहीं है. सभी जानते हैं कि फिल्म में जो दिखता है, वैसा होता नहीं है. इसी स्कूल से मैंने तालीम शुरू की थी. आत्म सम्मान (सेल्फ रेस्पेक्ट) को पहचानें, यही जरूरी है. अच्छी किताबें पढ़ें, पुस्तकालय बनायें और उसका इस्तेमाल करें.
अच्छे संकार जरूरी : डीएसपी मजरूल होदा ने कहा कि शिक्षा मतलब डिग्री है, पर शिक्षित होना अलग बात है. अच्छे व बुरे का ज्ञान होना ही शिक्षित होना है. एक बेहतरीन समाज वही बनेगा, जो अपने संस्कार, अपने धर्म को मानता हो. मालिक को दया सबसे ज्यादा पसंद है. हम इतने स्वार्थी हो गये कि अपने मां-बाप से ठगी कर लेते हैं. इसे बदलना होगा. इसलिए धर्म का ज्ञान होना जरूरी है. भगवान श्रीराम के आदर्श आज भी प्रासंगिक है. पर लोग उनके आदर्श को अपने जीवन में नहीं उतारते. डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा. मुसलमान मतलब मुसल्लम इमान है. करुणा तभी आयेगी जब बच्चे को अच्छी पढ़ाई व संस्कार देंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने मन मोहा
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही. छोटी-छोटी बच्चियों ने चंदा तारे ला ला…पंछी सारी ला ला…वेलकम लव यू…स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला गाने पर तिरंगे कपड़ों में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
एजाज अली का काम सराहनीय : प्रो परवेज
जीएन कॉलेज के प्रो परवेज अख्तर ने कहा कि एजाज अली साहब ने वासेपुर व धनबाद के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को एकत्रित कर जानकारी दी है वह काफी सराहनीय है. इनकी मेहनत, लगन व इनकी सोच की तारीफ करते हैं.
हमारा वासेपुर अवार्ड
समाजसेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : स्व. कमर मखदूमी साहेब
टैलेंट ऑफ वासेपुर (मेल): अबु इमरान (आइएएस), मो शाहिद आलम (आइएफएस)
टैलेंट ऑफ वासेपुर (फीमेल) : रूख्सार शाहिद (12 साल में हाफिज), शाहीन परवीन (आइआइटीयन)
हमारा वासेपुर स्पोट्र्स अवार्ड : टाइगर एसएनटीली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement