Advertisement
मनईटांड़ क्षेत्र में सात घंटे गुल रही बिजली
ऊर्जा विभाग का केबल हो गया था पंक्चर धनबाद : ऊर्जा विभाग के गणेशपुर वन में केबल पंक्चर होने के कारण मनईटांड़ क्षेत्र की एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में बुधवार को सात घंटे तक बिजली गुल रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि अपराह्न एक बजे केबल पंक्चर कर गया […]
ऊर्जा विभाग का केबल हो गया था पंक्चर
धनबाद : ऊर्जा विभाग के गणेशपुर वन में केबल पंक्चर होने के कारण मनईटांड़ क्षेत्र की एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में बुधवार को सात घंटे तक बिजली गुल रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि अपराह्न एक बजे केबल पंक्चर कर गया जिसे बनाने में लगभग सात घंटे लग गये. एक बजे गयी लाइन शाम के सात बजे के बाद आयी. प्रभावित इलाकों में मनईटांड़, पुराना बाजार, एक्सचेंज रोड, बस्ताकोला, धनसार, जोड़ा फाटक रोड, गांधी नगर, कुसुंडा, मुकुंदा शामिल हैं.
सरायढेला क्षेत्र में पांच घंटे बिजली कटी : डीवीसी की पाथरडीह-पीएमसीएच फीडर लाइन के मेंटनेंस के कारण बुधवार को सरायढेला क्षेत्र के कई इलाके में पांच घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही. सुबह 10 बजे की कटी लाइन तीन बजे दिन में आयी. ऊर्जा विभाग के सरायढेला के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डीवीसी ने आज अपनी लाइन का मेंटेनेंस किया. इसके कारण सरायढेला, स्टील गेट, वीर कुंवर सिंह नगर, कार्मिक नगर, बैंक कॉलोनी, मुरली नगर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली कटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement