17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी के एक दिन पहले चल बसे पिता

केंदुआ : बुधवार को बेटी की बारात आनी थी आैर मंगलवार के तड़के पिता चल बसे. पीबी एरिया के केंदुआडीह कोलियरी मैनेजर सह एम्पा ट्रेजरर बीसीसीएल जोन सीबी तिवारी(59) का मंगलवार की तड़के तीन बजे हृदयाघात से निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर घरवाले तुरंत उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने से […]

केंदुआ : बुधवार को बेटी की बारात आनी थी आैर मंगलवार के तड़के पिता चल बसे. पीबी एरिया के केंदुआडीह कोलियरी मैनेजर सह एम्पा ट्रेजरर बीसीसीएल जोन सीबी तिवारी(59) का मंगलवार की तड़के तीन बजे हृदयाघात से निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर घरवाले तुरंत उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनका निधन हो चुका था. वह कुसुम विहार के अंबिका अपार्टमेंट में रहते थे.

उनका पैतृक निवास सेनहा, भोजपुर, आरा (बिहार) है. सोमवार की देर रात तक स्व. तिवारी बेटी की बरात के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए थे. बड़े उत्साह से एक-एक चीज खुद देख रहे थे. अपने पीछे पत्नी सुधा तिवारी, तीन पुत्री व एक पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. दाह संस्कार गोविंदपुर खुदिया नदी के किनारे मंगलवार को किया गया. मुखाग्नि पुत्र राहुल तिवारी ने दी.

कोल अधिकारियों ने जतायी संवेदना : अपने मिलनसार स्वभाव के कारण अधिकारियों में स्व. तिवारी काफी लोकप्रिय थे. यह दु:खद खबर मिलते ही पीबी एरिया जीएम केसी मिश्र, बस्ताकोला जीएम पीके दुबे, पीबी एरिया नाशस अध्यक्षा हेमा मिश्र, कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉ एके मशचरक, लेखा मशचरक, एम्पा अध्यक्ष बीसीसीएल जोन जेके सिंह, उपाध्यक्ष बीपी सिंह सहित एम्पा के अशोक शर्मा, आरबी सिंह, पीबी एरिया के सभी अधिकारी व कर्मचारी, भाजपा नेता अभिमन्यु कुमार, तमाल राय, सर्वेयर निर्मल कुमार ने उनके आवास पहुंच शोक संवेदना जतायी.
भूईंफोड़ मंदिर में शादी आज : बताया जाता है कि स्व. तिवारी की मंझली पुत्री की शादी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को ही होगी. अब यह शादी घर से न होकर बुधवार को भूईंफोड़ में मंदिर में सादगीपूर्ण तरीके से होगी. वर पक्ष अलकापुरी रातू रोड रांची के डॉ ज्ञान रंजन, पिता ज्ञान प्रकाश आेझा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें