धनबाद : नगर निगम ने होर्डिंग्स कंपनियों को शो कॉज किया है. उन्हें नयी दर पर एग्रीमेंट के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. नगर आयुक्त छवि रंजन ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर होर्डिंग्स कंपनियां नयी दर पर एग्रीमेंट नहीं करती हैं तो उनका एग्रीमेंट रद्द कर दिया जायेगा.
इस मामले में निगरानी से मांगी गयी रिपोर्ट को भेज दिया गया गया. निगरानी टीम अपने स्तर से जांच करेगी. होर्डिंग्स कंपनियों के साथ एग्रीमेंट में गड़बड़ी दिख रही है. जांच के बाद मामले का खुलासा होगा.
पांच कर्मियों को शो कॉज
नगर आयुक्त ने निगम के पांच कर्मियों को काम में लापरवाही के लिए शो कॉज किया है. राजीव कुमार माथुर, वीरेंद्र कुमार भट्ट, राजदेव यादव, राज किशोर यादव व मजहर अली को तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है.
24 को होगा साक्षात्कार
अनुबंध पर 46 पद के लिए निगम में 24 फरवरी को साक्षात्कार होगा. सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर व कनीय अभियंता के लिए पिछले दिनों विज्ञापन निकाला गया था. निगम में मैन पावर की कमी को देखते हुए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
निगम कर्मी व पार्षद के रिश्तेदार नहीं होंगे ठेकेदार
निगमकर्मी व पार्षद के रिश्तेदार ठेकेदार नहीं होेंगे. ऐसे संवेदकों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. शनिवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर ऐसे ठेकेदारों को जांच कर ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त छवि रंजन ने कहा कि संवेदकों की सूची खंगाली जा रही है. जो भी संवेदक होंगे उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा.