केंदुआ : डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डीएन बंका की देख-रेख में मधुबन से आयी सीआरपीएफ की टीम ने गुरुवार को निष्क्रिय किया. हालांकि बीते बुधवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे बीएनआर में एक जर्जर आवास से पांच जिंदा देसी बम वहां किसने आैर किस मंशा से रखा था, इसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.
बुधवार की रात जहां बम रखे गये थे, वहां से कुछ दूरी पर रहनेवाले दो लड़कों पिंटू व डब्लू को को खोजी कुत्ते की निशानदेही पर एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पुलिस अपने साथ केंदुआडीह थाना ले आयी थी. युवकों से पुलिस ने पूछताछ भी की थी.