धनबाद : कोयलांचल में सक्रिय भू-माफियाओं की सूची बनायी जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने विशेष शाखा (राज्य खुफिया विभाग) को यह जिम्मेवारी दी है. विभाग की ओर से इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
विशेष शाखा भूमि विवाद से संबंधित मामले, मामले से जुड़े प्रत्यक्ष या अप्र्रत्यक्ष लोगों आदि की जानकारी जुटा रही है. जमीन कारोबार से जुड़े लोगों का नाम पता व मोबाइल नंबर भी तलाशा जा रहा है. इस कारोबार में दंबग व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी जुड़े हैं. इस कारण मारपीट व हिंसक वारदात के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं.
अपनी गाढ़ी कमाई से जमीन खरदीने वाले दर्जनों लोग फंस जा रहे हैं. गलत जमीन व दूसरे की जमीन बेच दी जा रही है. इस कारण जमीन पर खरीदने वालों का कब्जा नहीं हो पा रहा है. पुलिस पैसे लेकर दबंग व कारोबारी का साथ देती है. ऐसी कई शिकायतें पुलिस मुख्यालय तक पहुंची हैं.
धनबाद में हाल के दिनों में भू-माफियाओं की गतिविधियां बढ़ी है. धनबाद, धनसार, सरायढेला, भूली, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, बलियापुर व राजगंज थाना क्षेत्र में जमीनों की खरीद-ब्रिक्री ज्यादा चल रही है. जमीन खरीद-बिक्री व विवाद में इन थानों में दर्जनों केस दर्ज किये गये हैं. पैसे लेकर स्थानीय थानों की पुलिस पर जमीन विवाद में हस्तक्षेप कर मोटी रकम लेने का आरोप लगता है. पुलिस मुख्यालय की ओर से पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है कि पुलिस जमीन विवाद में न पड़े.
सख्ती के बावजूद थानेदार व पुलिस अधिकारी जमीन से जुड़े मामले में ठोस कार्रवाई करने की बजाय आर्थिक लाभ लेकर एकपक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं. जमीन कब्जा कराने, निर्माण रोकने, बगैर जांच के जमीन पर दप्रसं की धारा 144 की अनुशंसा करने आदि के आरोप पुलिस पर लगते रहे हैं.