11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचपन की दोस्त को बनाया जीवन साथी, हंगामा

धनबाद : शादी कर फुसरो का प्रेमी युगल शनिवार को महिला थाना पहुंचा. सूचना पाकर लड़की पक्ष के लोग भी थाना आ धमके और घंटों हंगामा किया. उनका कहना था कि वे अंतरजातीय विवाह के पक्षधर नहीं हैं. इसलिए लड़की को उन्हें सौंप दिया जाये. इधर, दोनों को बालिग पाकर पुलिस दोनों को कोर्ट ले […]

धनबाद : शादी कर फुसरो का प्रेमी युगल शनिवार को महिला थाना पहुंचा. सूचना पाकर लड़की पक्ष के लोग भी थाना आ धमके और घंटों हंगामा किया. उनका कहना था कि वे अंतरजातीय विवाह के पक्षधर नहीं हैं. इसलिए लड़की को उन्हें सौंप दिया जाये. इधर, दोनों को बालिग पाकर पुलिस दोनों को कोर्ट ले जाने लगी.

इसका परिजनों ने विरोध किया और थाना का मेन गेट घेर कर लड़की को अपनी तरफ खींचने लगे. यह देख महिला पुलिस ने दोनों को थाना के पिछले रास्ते से निकाल दिया. इसके बाद लड़की के परिजन देर शाम तक थाना में जमे रहे. समाचार लिखे जाने तक परिजन महिला थाने में ही है, लड़का के परिजन चले गये थे. इससे पहले लड़की के जीजा व दीदी ने थाना पहुंच कर लड़की को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन खुशबू ने कहा कि मैंने सोच-समझ कर शादी अपनी मरजी से की है.

मैं अब रोशन के साथ ही रहूंगी. इस पर खुशबू के जीजा ने कहा कि तुम घर नहीं जाओगी तो मैं रेलवे लाइन पर आकर जान दे दूंगा. इस पर खुशबू ने कहा कि आप लोगों को हमसे परेशानी है तो मैं ही मर जाऊंगी.

क्या है मामला : प्रेमी रोशन कुमार (23) व खुशबू (21) के बीच बचपन से दोस्ती थी. दोनों कारीपानी फुसरो के एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. एक ही स्कूल में पढ़े हैं. एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. रोशन धनबाद में ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी देहली बेरी में काम करता है. शनिवार को खुशबू धनबाद पहुंची, जहां से दोनों ने गोविंदपुर के रंगडीह स्थित हरिलाजोड़ी मंदिर में शादी रचा ली. उसके बाद सुक्षा के लिए महिला थाना पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें