धनबाद : छले दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गोविंदपुर खिलकनाली बस्ती निवासी मनोज रविदास (25)को धनबाद के जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आरएन महापात्रा ने नया जीवन दिया है. रविवार को जोड़ाफाटाक स्थित शक्ति नर्सिंग होम में एक बड़ा सफल ऑपरेशन कर उन्होंने मनोज की जांघ की हड्डी उसके सिर में लगायी. ऑपरेशन सफल रहा. सोमवार को शक्ति नर्सिंग में डॉ महापात्रा ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि छह माह पहले चिरकुंडा में एक सड़क दुर्घटना में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके सिर में काफी गंभीर चोट आयी थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया था. गंभीर चोट के कारण उसके सिर का बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इलाज के दौरान वह 12 से 13 दिनों तक कोमा रहा. कोमा से बाहर आने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) ले जाने की सलाह दी गयी थी, पर उसने बाहर जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसे शक्ति नर्सिंग होम में भरती कराया गया. बातचीत के दौरान डॉ दिनेश गिंदौड़िया भी मौजूद थे.