धनबाद : केंद्रीय खान एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार से धनबाद में दो दिनों तक कैंप करेंगे. केंद्रीय मंत्री यहां केंद्र सरकार के काम-काज पर लोगों का फीड बैक लेंगे. साथ ही मोदी सरकार द्वारा अगले माह पेश किये जाने वाले आम बजट पर भी लोगों की अपेक्षाएं जानेंगे. भाजपा जिला प्रवक्ता मानस प्रसून के अनुसार केंद्रीय मंत्री 18 जनवरी की शाम बोकारो से धनबाद आयेंगे.
वे यहां इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री न्यू टाउन हॉल में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक लेंगे.