Advertisement
अवैध स्टोन क्रशर की बिजली काट दें : डीसी
अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर बंद कराने का निर्देश धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने ऊर्जा विभाग को अवैध स्टोन क्रशर प्लांटों का बिजली कनेक्शन काट देने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही सभी कोयला कंपनियों को अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर बंद कराने को कहा गया है. सोमवार को समाहरणालय सभागार […]
अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर बंद कराने का निर्देश
धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने ऊर्जा विभाग को अवैध स्टोन क्रशर प्लांटों का बिजली कनेक्शन काट देने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही सभी कोयला कंपनियों को अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर बंद कराने को कहा गया है.
सोमवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने कहा कि बिना निबंधन के चल रहे स्टोन क्रशर प्लांटों को हर हालत में बंद करायें. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया.
खनन विभाग को इसमें लीड रोल लेने के लिए कहा गया. बीसीसीएल, इसीएल के प्रतिनिधियों को अवैध खनन स्थल का मुहाना बंद कराने के लिए डोजरिंग कार्य में तेजी लाने को कहा गया. साथ ही कितने मुहाने बंद हुए इसकी रिपोर्ट भी नियमित रूप से मुख्यालय भेजने को का निर्देश दिया गया.
लिंकेज कोयले वाले प्लांटों की जांच करायें : बैठक में लिंकेज कोयला का उपयोग करने वाले कोल प्लांटों की नियमित रूप से जांच करने के लिए कहा गया. जिन प्लांटों को कोयला आवंटित है वह अस्तित्व में है या नहीं. आवंटित कोयला का कहां उपयोग हो रहा है यह भी देखने के लिए कहा गया. बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीएन मिश्र, डीएमओ पी साह, डीटीओ रविराज शर्मा, डीएसपी, वन, प्रदूषण विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement