धनबाद : कोयलांचल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. रविवार से एक बार फिर पारा गिरने तथा सर्द हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार कल से दिन में धूप में थोड़ी नरमी रहेगी. आसमान में काले बादल छाये रहेंगे. धूप-छांव का खेल चलता रहेगा. देर रात पारा गिर कर एक बार फिर नौ से दस डिग्री तक जाने की संभावना है.
यानी रात एक बार फिर सर्द होगी. पिछले कुछ दिनों से शाम में भी पारा बढ़ा रहता है. पिछले चार-पांच दिनों से यहां का न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक रह रहा है. अगले एक सप्ताह के दौरान यहां का पारा आठ से दस डिग्री तक रहने की संभावना है. मकर संक्राति तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
16 जनवरी को हो सकती है बारिश : मौसम विभाग की मानें तो 16 जनवरी को दिन में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. इससे एक बार फिर दिन का पारा भी गिरेगा. यानी अभी कुछ दिनों तक कोयलांचल में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.