धनबाद: साइकिल पर चोरी का कोयला ढोनेवालों से वसूली के मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. ये हैं बैंक मोड़ थाना के साक्षर आरक्षी मृत्युंजय सिंह, साधारण बल के अजय कुमार सिंह, ददन दुबे और टुंडी थाना के पुलिस चालक धनेश्वर नायक. एसपी जतिन नरवाल ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है. बैंक मोड़ के आस-पास वसूली की जाती रही है.
टुंडी थाना से पहले धनेश्वर नायक बैंक मोड़ थाना में पोस्टेड थे. सहयोगियों से भिड़ंत के बाद उन्हें लाइन क्लोज कर दिया था. तीन माह पहले ही धनेश्वर की पोस्टिंग टुंडी हुई. धनेश्वर ने आइजी समेत वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी कि कोयला लदी साइकिल से बैंक मोड़ की पुलिस वसूली करती है.
आइजी के आदेश पर एसपी ने स्पेशल टीम से रविवार को छापामारी करायी. बैंक मोड़ में साइकिल से वसूली करते एक युवक पकड़ा गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि धनेश्वर समेत अन्य पुलिसकर्मी साइकिल वालों से पैसे लेते हैं. इसी आरोप में चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.