धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने सुदामडीह निवासी बीसीसीएलकर्मी अरुण चंद्र मंडल को उनके तीन लाख रुपये सोमवार को लौटा दिये. कोर्ट के आदेश पर थाना में जब्त राशि लौटायी गयी. गत नौ दिसंबर को कोढ़ा बाइकर्स गैंग सीटी सेंटर के समीप श्री मंडल से यह राशि छीनकर भाग रहा था.
श्री मंडल ने इस दौरान आरोपी आशीष कुमार यादव (पिता जम्मू यादव, जुड़ाबगंज, कोढ़ा कटिहार) को धर दबोचा. धक्का मुक्की में बदमाशों की बाइक भी गिर गयी थी. वहीं आशीष का साथी अमर भागने में सफल रहा. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उक्त रकम जब्त कर ली. वहीं आशीष को जेल भेज दिया था. अमर अभी तक पकड़ा नहीं जा सका.