धनबाद: जिले के 52 थाना-ओपी में नौ ऐसे थानेदार हैं, जो पिछले दो साल से अधिक समय से पदस्थापित हैं. पुलिस मैनुअल के अनुसार एक थाना में थानेदार हो या मुंशी उसे दो साल से अधिक समय तक पदस्थापित नहीं रहना है.
दो साल का टर्म पूरा होने के बाद तबादला करने का नियम है. धनबाद जिला पुलिस बल में इस नियम का उल्लंघन हो रहा है.
टर्म पूरा होने के बाद भी तबादला नहीं होने से पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य नाराज हैं. वे इस संबंध में एसपी अनूप टी मैथ्यू से मिल कर टर्म पूरा हुए थानेदारों समेत जेएसआइ व एएसआइ की तबादले की मांग करेंगे. लगभग 50 एएसआइ व 12 जेएसआइ हैं, जो विभिन्न थाना में दो साल से अधिक समय से हैं. इनका भी एक जगह से दूसरे जगह तबादला नहीं किया गया.