धनबाद: हर बार की तरह इस बार झारखंड मेडिकल का फॉर्म नहीं निकलेगा. शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए मेडिकल में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अब ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) के माध्यम से होगा.
सिर्फ झारखंड में ही नहीं, बल्कि देश अन्य नौ राज्यों छत्तीसगढ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओड़िसा, पंजाब, चंडीगढ में भी मेडिकल के नामांकन के लिए फार्म नहीं निकलेगा. दरअसल, सीबीएसइ के संयुक्त सचिव ने झारखंड सरकार को एक पत्र लिख कर एआइपीएमटी के माध्यम से मेडिकल प्रवेश परीक्षा कराने का निर्देश दिया था.
झारखंड सरकार को इस पत्र के जवाब में अपनी सहमति जतानी थी, जिसके बाद हीं, ऐसा संभव हो पाता. सरकार के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी ने संयुक्त सचिव-सीबीएसइ को पत्र के माध्यम से सरकार की सहमति जता दी है. इसके बाद से यह निर्देश कानून में तब्दील हो गया. एएफएमसी का परीक्षा फार्म भी अलग से नहीं निकलेगा.