Advertisement
बिरसा मुंडा पार्क बोले तो मस्ती ही मस्ती…
धनबाद: कोयलांचल का रमणिक स्थल बिरसा मुंडा पार्क में शुक्रवार को भारी भीड़ हुई. सपरिवार लोगों ने पिकनिक के साथ झूलों का भरपूर लुत्फ उठाया. सुबह से यहां भीड़ शुरू हुई और शाम सात बजे तक रही. कुछ परिवार घर से खाना लाये थे तो कुछ परिवारों ने यहां नाना प्रकार के व्यंजन बनाये. वनभोज […]
धनबाद: कोयलांचल का रमणिक स्थल बिरसा मुंडा पार्क में शुक्रवार को भारी भीड़ हुई. सपरिवार लोगों ने पिकनिक के साथ झूलों का भरपूर लुत्फ उठाया. सुबह से यहां भीड़ शुरू हुई और शाम सात बजे तक रही. कुछ परिवार घर से खाना लाये थे तो कुछ परिवारों ने यहां नाना प्रकार के व्यंजन बनाये. वनभोज का लुत्फ उठाने के बाद लोगों ने भूल-भूलैया का सैर किया. म्यूजिकल फाउंटेन व रंग-बिरंग के फूलों की खुशबू का भी मजा लिया. भीड़ के कारण कुछ परिवारों को रोड जाम से भी दो चार होना पड़ा. 22 एकड़ भू-खंड में फैले पार्क में रंग-बिरंग के फूलों की खुशबू व आकर्षक म्यूजिकल फाउंटेन से पार्क की सौंदर्यता देखते ही बन रही है.
ट्रॉय ट्रेन में थी लंबी कतार : बिरसा मुंडा पार्क में एक टरॉय ट्रेन है जो आपको पूरे पार्क की सैर कराती है. शुक्रवार को टॉय ट्रेन की सवारी के लिए लंबी लाइन थी. अपनी बारी के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा. ड्रेगन ट्रेन, धूम, कैटरपीलर व वोल्टेज झूले में भी आज काफी भीड़ थी. स्प्रिंग स्लाइड, ट्रिपल स्लाइड, स्वीन केनोपी स्वीनस जैसे फ्री झूले में भी लोगों को अपनी बारी का काफी इंतजार करना पड़ता था.
1000 लोग आये थे पार्क में घूमने : बिरसा मुंडा पार्क प्रबंधक सूर्य नारायण सिंह के मुताबिक शुक्रवार को अच्छी भीड़ थी. लगभग एक हजार लोग पार्क घूमने आये. 750 वयस्क व 250 बच्चे थे. लगभग 250 परिवार के लोग झूलों का लुत्फ उठाया. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी मंगाये गये थे. यहां बाहर से भी लोग घूमने आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement