गावां : गावां में झोलाछाप के चक्कर में 24 घंटे के अंदर दो बच्चों की जान चली गयी. घटना से उग्र ग्रामीणों ने शनिवार को गावां हाट परिसर स्थित मिश्रा क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. वहीं क्लिनिक संचालक गोपाल मिश्रा फरार हो गया.
इससे पहले क्लिनिक के बोर्ड को उखाड़कर छुपा दिया. ग्रामीणों के अनुसार वह नवादा का रहने वाला है. लगभग एक वर्ष से वह गावां में क्लिनिक चला रहा था. यहां वह अकेले ही इलाज करता था, कोई स्टॉफ नहीं रखा था. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने शटर गिराकर क्लिनिक में ताला जड़ दिया.