धनबाद : विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक शुक्रवार को नया बाजार में हुई. इस दौरान गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अल्पसंख्यकों को बीपीएल सूची में नहीं रखने का विरोध किया गया. अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष शकील राणा ने की. श्री राणा ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण बीपीएल सूची में मुसलमानों का नाम नहीं आया.
जिला मंत्री बबलू फरीदी ने कहा कि समाज के लोग सांसद और विधायक के पास जाकर यह मुद्दा उठायें. मौके पर नौशाद खान, राजा दौलताना, मोजम्मिल गद्दी, मोहसिन खान, इमरान शेख, कबीर अंसारी, जाहिर अंसारी, सोना खान, अजीज सबदर अंसारी, सज्जाद अंसारी, संजीदा खातून, रेहाना बेगम, अली अहमद खान, अली हुसैन शाह, अमन खान, मो. अमजद, अनवर अंसारी मौजूद थे.