धनबाद: झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने बुधवार को यहां के सभी विभागों के प्रमुख के साथ बैठक की. इस दौरान कई विभागों में गड़बड़ी पकड़ी. सदस्य जमशेदपुर के विधायक बन्ना गुप्ता एवं बरकट्ठा के विधायक अमित यादव ने अधिकारियों को फटकार लगायी, जिनमें वाणिज्यकर विभाग, बिजली विभाग,भू राजस्व विभाग सहित अन्य चार विभागों के हेड शामिल थे.
समिति के चेयरमैन रघुवर दास हैं, लेकिन वे धनबाद नहीं आये हैं. बैठक के बाद विधायक बन्ना गुप्ता ने बताया कि एजी की रिपोर्ट में राजस्व का जो लॉस दिखाया गया होता है, उसी की जांच के लिए यह समिति आती है. धनबाद में कई गड़बड़ियां पायी गयी हैं. समिति पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपती है, उसी के आधार पर गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होती है.
विभाग लगा रहे राजस्व को चूना : विधायक गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग में जिसे दस रुपये में देना था, उसे दो रुपये की दर से बिजली दी गयी है. भू-राजस्व विभाग में राज्य सरकार को काफी कम राजस्व आया है क्योंकि जो जमीन बीसीसीएल को दी गयी है, उससे ज्यादा पर उसने उत्खनन किया है. इससे राज्य सरकार के राजस्व को नुकसान हुआ है. सेल्स टैक्स में भी ऐसी ही गड़बड़ी है. इसके अलावा अन्य कई विभागों में भी गड़बड़ी पायी गयी है. बताया कि एक- दो को छोड़ कर कोई भी अधिकारी तैयारी के साथ नहीं आये थे. प्रश्न पूछने पर बगले झांकने लगते थे. बैठक में डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, सेल्स टैक्स विभाग जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा अधीक्षक, खनन, कृषि विभाग से लेकर सारे अधिकारी आये थे.