13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशाब पीला होने लगे तो हो जायें सावधान!

धनबाद. अमूमन देखा जाता है कि पेशाब पीला होने को लोग नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन बाद में वह गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. पेशाब लगातार पीला होना पेशाब नली में पथरी हो जाने का संकेत है. प्रारंभिक अवस्था में अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कमर के नीचे जब असहनीय […]

धनबाद. अमूमन देखा जाता है कि पेशाब पीला होने को लोग नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन बाद में वह गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. पेशाब लगातार पीला होना पेशाब नली में पथरी हो जाने का संकेत है. प्रारंभिक अवस्था में अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कमर के नीचे जब असहनीय पीड़ा होने लगती है, तब रोग का पता चलता है.

दरअसल, कम पानी पीने से मूत्रमार्ग में पथरी बनने लगती है. पथरी मूलत तीन चीजों कैलिशियम, फाॅस्फेट व मैग्नेशियम से बनती है. मूत्रनली की पथरी शुरुआत में दवा से आसानी से निकल जाती है, लेकिन देरी होने पर इसके साइड बढ़ते जाते हैं. एकमात्र रास्ता ऑपरेशन ही बचता है. पथरी होने पर देखा जाता है, लोग चिकित्सक के पास नहीं जाकर नीम-हकीम के पास चले जाते हैं. इससे स्थिति और जटिल हो जाती है. हाइ प्रोटिन डाइट से तेजी से लोग पथरी के मरीज बन रहे हैं.

अधिक साग खाने, टमाटर, गोभी, बैंगन खाने वालों में भी पथरी की शिकायत मिल रही है. सामान्यत: खनिज तत्वों को शरीर में घुल जाना चाहिए, लेकिन कई लोगों के शरीर में यह नहीं घुल पाता है आैर पथरी बन जाता है. कोयलांचल में ऐसे मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें