धनबाद: जिले में हर ब्लॉक में पीएचसी प्रभारी को फूड सेफ्टी ऑफिसर बनाया गया है. प्रभारी मरीजों के इलाज के साथ-साथ क्षेत्र में बिकने वाली खाद्य सामग्री की भी जांच करेंगे. मिलावट करने वालों पर कार्रवाई होगी.
बुधवार को प्रभारी सिविल सजर्न सह एसीएमओ डॉ अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. सिविल सजर्न कार्यालय में हुई बैठक में जिले के सभी पीएचसी प्रभारी मौजूद थे. पीएचसी प्रभारियों व अन्य कर्मियों को इस संबंध में विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग में समझाया गया कि कैसे खाद्य सामग्री को जब्त कर जांच कराना है.
कार्रवाई कैसे होगी. डॉ सिन्हा ने कहा कि उन्हें डेजिगनेटेड ऑफिसर बनाया गया है. पहले एसीएमओ व फूड इंस्पेक्टर ही खाद्य सामग्री जांच करते थे. अब धनबाद पीएचसी समेत अन्य केंद्र के प्रभारी भी जांच करेंगे. इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.