धनबाद: मंगलवार को कोर्ट परिसर के सेमिनार हॉल में बार और बेंच के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर तालमेल होनी चाहिए. बिना एक-दूसरे के सहयोग के न्याय नहीं मिल सकता है. एक का काम न्याय देना और दूसरे का काम दिलाना है.
कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामा शंकर शुक्ला ने कहा कि बार और बेंच गाड़ी के दो पहिए हैं. एक के रूक जाने से गाड़ी आगे नहीं बढ़ती है. वकील के नहीं रहने से न्याय नहीं मिल सकता है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा कि बार व बेंच के नहीं होने से न्याय नहीं मिल सकता है. दोनों का होना जरूरी है. महासचिव देवी शरण सिन्हा ने मंच का संचालन किया. दर्जनों न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे.
पार्षद की गिरफ्तारी के लिए मांगा वारंट : अंकित हत्याकांड में धनबाद थाना पुलिस ने पार्षद मनोरंजन कुमार की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट मांगा है. मंगलवार को केस के अनुसंधान कर्ता ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दे दिया है. बुधवार को कोर्ट से वारंट मिल सकता है.