Advertisement
अनुकंपा के आधार पर 87 आश्रितों को नौकरी
धनबाद : रांची उच्च न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. बीसीसीएल की ओर से अनुकंपा के आधार पर विवाद के कारण वर्षों से लंबित नियोजन के 89 व बर्खास्त छह कर्मचारियों के मामले को प्रस्तुत किया गया. विवादों का निष्पादन करते हुए अनुकंपा के आधार पर 87 को नियोजन […]
धनबाद : रांची उच्च न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. बीसीसीएल की ओर से अनुकंपा के आधार पर विवाद के कारण वर्षों से लंबित नियोजन के 89 व बर्खास्त छह कर्मचारियों के मामले को प्रस्तुत किया गया. विवादों का निष्पादन करते हुए अनुकंपा के आधार पर 87 को नियोजन दिया गया, जबकि चार बर्खास्त कर्मचारियों को पुन: बहाल करने का आदेश दिया गया. वहीं चार नियोजन के मामले में किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने की वजह से कोई फैसला नहीं हो पाया.
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह, न्यायाधीश डीएन पटेल व न्यायाधीश आरआर प्रसाद ने नियोजन पाने वाले सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
इस मौके पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, उप महाप्रबंधक (लीगल) डॉ हरेंद्र किशोर, एमपी शर्मा के अलावा सभी एरिया के लीगल विभाग के नोडल अधिकारी व सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement