झरिया: झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर घनुडीह छह नंबर हैरिंग पैच के समीप शनिवार की सुबह 11 बजे दो फीट चौड़ा, सात फीट गहरा गोफ का आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
मुख्य मार्ग पर गोफ बनने से झरिया-बलियापुर मार्ग का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. वर्ष 2011 में करीब एक करोड़ की लागत से ढाई किलो मीटर सड़क बीसीसीएल ने पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद सड़क मरम्मत का काम किया था. सड़क पर गोफ बनने की सूचना पाकर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) एके दुबे, पीके मिश्र, सरोज पांडेय, सीआइएसएफ क्राइम विभाग के एमसी नाथ ने निरीक्षण किया.
इसकी सूचना बस्ताकोला महाप्रबंधक को टीम ने दी. जीएम के निर्देश पर घनुडीह प्रबंधन ने तत्काल गोफ को भराई करने का आदेश दिया. एरिया सिविल इंजीनियर डीएन सिंह ने कहा कि पूरा क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. इसी कारण गोफ बना है. आने जाने वाले लोगों में दहशत है.