13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक के अस्तित्व का फैसला कल

धनबाद: धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में समाहित करने का मुद्दा फिर एक बार गरमाने लगा है. 24 नवंबर को बैंक परिसर में असाधारण आमसभा बुलायी गयी है. आमसभा की अध्यक्षता डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र करेंगे. इसमें 110 बैंक प्रतिनिधि समाहित करने या नहीं करने के मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. […]

धनबाद: धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में समाहित करने का मुद्दा फिर एक बार गरमाने लगा है. 24 नवंबर को बैंक परिसर में असाधारण आमसभा बुलायी गयी है. आमसभा की अध्यक्षता डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र करेंगे. इसमें 110 बैंक प्रतिनिधि समाहित करने या नहीं करने के मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. फिर निर्णय को सरकार के पास भेजा जायेगा. उस आलोक में सरकार फैसला लेगी. हालांकि सरकार चाहती है कि राज्य के सभी आठों सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में समाहित हो, और बैंकों में टू टायर व्यवस्था लागू हो.

अपग्रेडेशन का मामला हाइकोर्ट में : धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अपग्रेडेशन का मामला हाइकोर्ट में है. अपग्रेडेशन मामले में बैंक के शेयर होल्डरों ने हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अपग्रेडेशन पर स्टे लगा दिया. अब तक मामला हाइकोर्ट में है.
1929 को हुआ था धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का गठन : 1929 में धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का गठन हुआ. बैंक के शेयर होल्डर ने दिन-रात एक कर धनबाद सेंट्रल बैंक को एक मुकाम तक पहुंचाया. आज बैंक के पास 205 करोड़ की पूंजी है. बैंक ने 2012-13 में तीन करोड़ 64 लाख का प्रोफिट किया.
प्रारंभिक आमसभा आज : प्रारंभिक अमसभा शनिवार को बुलायी गयी है. आठ बुनकर समिति व 33 विशेष प्रकार की समिति भाग लेगी. दस समिति मिला कर एक प्रतिनिधि का चयन किया जायेगा. प्रारंभिक आमसभा में चयनित बुनकर समिति व विशेष प्रकार की समिति असाधारण आमसभा में भाग लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें