Advertisement
सीएम आज धनबाद में करेंगे बजट पर चर्चा
धनबाद : सीएम रघुवर दास रविवार को धनबाद आयेंगे. वह कोयला नगर सामुदायिक केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे. यहां समाज के प्रबुद्ध लोगों से वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए झारखंड की बजट पर चर्चा करेंगे. सीएम रांची से हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 11 बजे धनबाद […]
धनबाद : सीएम रघुवर दास रविवार को धनबाद आयेंगे. वह कोयला नगर सामुदायिक केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे. यहां समाज के प्रबुद्ध लोगों से वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए झारखंड की बजट पर चर्चा करेंगे.
सीएम रांची से हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 11 बजे धनबाद पहुंचेंगे. बरवाअड्डा हवाईअड्डा से सीधे कोयला नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां पर लोगों से रायशुमारी के बाद अपराह्न दो बजे रांची के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. बजट पूर्व संगोष्ठी में कृषक, छात्र, महिला, चेंबर, एनजीओ प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी आ सकते हैं. सीएम के दौरे को देखते हुए हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सीएम के साथ राज्य के कई वरिष्ठ आइएएस अधिकारी भी रहेंगे. सम्मेलन में धनबाद के अलावा बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा एवं रामगढ़ के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
स्वागत की तैयारी में भाजपा : मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुवर दास कल पहली बार धनबाद शहर में किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने बताया कि सीएम का पार्टी की ओर से जोरदार स्वागत किया जायेगा. कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की ओर से सीएम को ज्ञापन देने की भी तैयारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement