कतरास: कतरासगढ़ स्टेशन के आरपीएफ व पीडब्ल्यूआइ कार्यालय का 40 फीट का छज्जा गिर जाने से रेलवे ट्रैकमैन हेमलाल के पुत्र विकास कुमार यादव (22) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर हुई.
पीडब्ल्यूूआइ के अधिकारी आरएन प्रसाद समेत आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये. शव को रेलवे अस्पताल से स्टेशन पर लाकर नियोजन-मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया. दोपहर 12.20 बजे डीसीएच ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने शव को पटरी पर रख कर ट्रेन को रोक दिया. करीब 25 मिनट के बाद शव को पटरी से उठाया गया. रेलवे के डीइएन स्पेशल केके पांडेय ने रेलवे के नियमानुसार नियोजन-मुआवजा देने के आश्वासन के साथ चंदा कर 15 हजार रुपये दिये. उसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए.
पिता से मिलने आया था विकास
विकास कुमार यादव अपने गांव बरवाडीह, हरियाटांड़ सरिया बगोदर (गिरिडीह) से अपने पिता से मिलने आया था. पिता जब क्वार्टर में नहीं मिले तो वे सीधे स्टेशन पहुंचा. पिता के डय़ूटी में मौजूद रहने के कारण विकास पीडब्ल्यूआइ कार्यालय के स्लीपर पर बैठा था तभी अचानक छज्जा गिर गया, घटना के बाद स्थानीय नेता पवन यादव के नेतृत्व में लोगों ने शव को उठाने से रोक दिया. सूचना मिलने पर कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास, जीआरपी इंस्पेक्टर श्रीदेव उपाध्याय, गोमो थानेदार आरएस तिवारी, आरपीएफ के राजा राम, डीके विश्वकर्मा आदि पुलिस बल पहुंच गये.